टी-२० मैच मैं हार

भारत कल का T- ट्वेंटी मैच हार गया, हालाँकि ये कोई शर्मनाक हार नहीं थी फिर भी ये हार कुछ सवाल छोड़ गयी है. उस छोटे से ग्राउंड और पिट्च पर १८० का स्कोर बनना चाहिए था पर भारतीय बल्लेबाजों ने जल्दबाजी और खराब शाट सेलेक्शन की वजह से मैच पहले घंटे मैं ही गँवा दिया था और सिर्फ रैना की वजह से हम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच सके. सभी बल्लेबाज कुछ जल्दबाजी मैं दिखे और अपने विकेट गिफ्ट कर के पवेल्लियन लौटे. हालाँकि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन चौथे गेंदबाज़ की कमी हमें खली, विरोधी टीम ने खेल के बेसिक्स पर ध्यान दिया और हम सिर्फ चौके और छक्के लगाने मैं ही व्यस्त रहे. जहां हमने १३ छक्के तो उन्होंने ११ छक्के लगा कर ही मैच जीत लिया, हमने १ और २ रन चुराने पर ध्यान नही दिया और मैच हार गए.मक्कुलम ने धर्यपूर्ण पारी खेल अपनी टीम को मैच जीता दिया. उम्मीद है भारत इन गलतियों से सीख लेकर अगले मैच मैं अच्छा प्रदर्शन करेगा.

No comments: